जलालपुर अंबेडकरनगर
टिक टॉक वीडियो बनाते समय तालाब में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव इंटर कॉलेज का है।
जहां शनिवार को टिक टॉक वीडियो बनाते समय जमौली गांव निवासी रवि (21 वर्ष) पुत्र दिनेश तालाब में कूद गया था और गहरे पानी में समा गया,शोर-शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खोजबीन का प्रयास किया लेकिन सब का पता नहीं लग सका था। रविवार को दूसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रदुम्न सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
In
