कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के लंभुआ के सैतापुर सराय में गुरुवार रात मे चाकुओं से गोदकर हत्या हुई युवती का खुलासा किया गया। डिमांड पूरी करने में असमर्थ अफजल ने की थी सोनी की हत्या। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर किया सफल अनावरण। गुरुवार को घर के बगल खेत में मिली थी विवाहिता सोनी का शव। 3 वर्ष पूर्व मनरेगा में काम करने के दौरान हुई थी अफजल और सोनी की दोस्ती। चोरी छुपे होती थी दोनों में मुलाकात। सोनी से पीछा छुड़ाने के लिए अफजल ने दिया घटना को अंजाम। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सराय में गुरुवार की रात चाकू से गोदकर हुई थी विवाहिता की हत्या। इस घटना का थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी के द्वारा इस हत्या का खुलासा किया और अपराधी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुल्तानपुर
