तीन अज्ञात बदमाशो ने मोबाइल छीनकर हुए फरार , पीछा करने के बावजूद भी नही चला पता

0
0

सकरा दक्षिण अम्बेडकरनगर

*तीन अज्ञात बदमाशो ने मोबाइल छीनकर हुए फरार , पीछा करने के बावजूद भी नही चला पता*

यह घटना जैतपुर थाने के अंतर्गत ग्राम सभा सकरा दक्षिण की है। सुधांशू पुत्र अशोक कुमार चौबे जो कि दोपहर 2 बजे चौबे ब्रह्म स्थान सकरा दक्षिण में अपने दोस्तो के साथ टहल रहे थे कि तीन अज्ञात बदमाश इनके पास आये और अम्बरपुर का रास्ता पूछने लगे और उसी में से दूसरा बदमाश ने धमकाकर जबरदस्ती स्क्रीन टच वीवो y 501 मोबाइल छीन कर फरार हो गए । जिसकी कीमत बाज़ार में 10 हज़ार बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बदमाश हौंडा साइन से आये थे। पीड़ित ने कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन कहीं कुछ सुराग नही लगा। 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी गयी जब तक पुलिस आती तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। आपको बता दे 15 दिन में ये दूसरी घटना है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें