जलालपुर अम्बेडकर नगर 29 जुलाई 2021
*इसरार अहमद की रिपोर्ट*
त्योहारों के मद्देनजर जैतपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक किये। जैतपुर थाने के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के सम्मानित व्यक्ति प्रधान, पूर्व प्रधान व प्रभावशाली व्यक्ति उपस्थित हुए। थाना प्रभारी ने सभी सम्मानित ग्रामीणों से त्योहार में होने वाले परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त किये। मोहर्रम के ताजियों को लेकर विशेष चर्चा की गई । थाना प्रभारी ने अग्रिम आदेश तक अपने त्योहार को शान्ति पूर्ण अपने घर मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का जबतक आदेश नही आ जाता तब तक जुलुस व मेला कोरोना को देखते हुए नही लगाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि जो आदेश प्राप्त होगा उसके अनुसार आप सभी लोग जुलूस व मेला लगाने का काम करेंगे। ताज़िया ले जाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए बिजली विभाग को भी सभी लाइट के तार सही करने के लिए पत्र लिखे। हर ग्राम सभा के लोगो से बारी बारी से समस्याओं को सुने। त्योहार में आ रही परेशानियों में पूरा सहयोग देने के लिए भरोसा दिलाया। सकरा दक्षिण के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने लगभग 20 वो वर्षो से रास्ते को लेकर आ रहे विवाद को लेकर अवगत कराया। हर साल रास्ते को काट लिया जाता है ताजियों को निकलने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। अंततः उप जिलाधिकारी को आने के लिये मजबूर होना पड़ता है। वही पर नेवादा व पैकौली बाजार में बिजली लाइट के तार को लेकर अवगत कराया गया। सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने भरोसा दिलाया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जलपान की व्यवस्था थानाध्यक्ष की तरफ से कराया गया । इस मौके पर उप निरीक्षक अनूप कुमार ग्राम प्रधान पैकौली बाजार मो सलीम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सकरा दक्षिण सुरेश कुमार, ग्राम प्रधान हवलदार कन्नौजिया, व ताज़िया बैठाने वाले सभी सम्मनित लोग उपस्थित रहे।
