दलित की दबंगो द्वारा की गयी पिटाई की घटना में एक सप्ताह बाद भी जैतपुर पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, पीड़ित ने कप्तान साहब से लगायी न्याय की गुहार

0
0

जलालपुर अम्बेडकरनगर

घर में घुसकर दलित को दबंगो द्वारा की गयी पिटाई की घटना में एक सप्ताह बाद भी जैतपुर पुलिस ने रिर्पोट न दर्ज कर आरोपियो को महज शान्ति भंग में चालान कर घटना को दबा दिया। अब विपक्षियो द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही। पीडित ने उच्चाधिकारियो को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के मटिही मन्हरपुर गांव की है। 15 मई को बिक्रम कन्नौजिया पुत्र पुरुषोत्तम कन्नोजिया को गांव के कुछ लोगों द्वारा घरपर जाकर बेरहमी से पिटाई कर दिया था पीडित जब थाने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा न दर्ज कर विपक्षियो को शांति भंग में चालान कर दिया। अब विपक्षी पीडित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडित ने पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियो को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। गौरतलब हो कि बीते 27 फरवरी को पीडित की मोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी। जिसके बाबत 28 फरवरी को थाने में तहरीर दिया था। जबकि उपजिलाधिकारी जलालपुर महेन्द्रपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करके उचित कार्यवाही करने केलिए जैतपुर पुलिस को निर्देश दिया था। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रहे पी यन तिवारी का कहना है कि विक्रम के घर आये प्रवासी मजदूरों के कोरन्टाइन रहने को लेकर विवाद है। लेकिन अभी तक जैतपुर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही की गयी। और थाना प्रभारी रहे पी यन तिवारी का तबादला भी हो चुका है। इससे परेशान होकर पीड़ित ने कप्तान साहब अम्बेडकर नगर से न्याय की गुहार लगायी है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें