दिल्ली में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश,लोगों को मिली राहत

0
0

दिल्ली :दिल्ली एनसीआर में गर्मी से देर रात लोगों को राहत मिल गई है. देर रात दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं, बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 11 बजे के आसपास हवाएं चलनी शुरू हुईं. गुरुवार देर रात हल्की बारिश के कारण तापमान 29 डिग्री से नीचे गिर गया. जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान कई जगहों पर बिजली की सस्याओं से लोगों को जूझना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो यहां सप्ताह भर रूक रूक कर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार के दिन बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून काफी अच्छी गति से बढ़ रहा है. ऐसे में अघले दो दिनों में बंगाल और झारखंड के कुछ इलाकों में यह पहुंच जाएगा. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मॉनसून गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी पहुंच गया है.

In