दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भगवान शुक्ल के घर पहुंच कर भाजपा नेता केशरीनंदन त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया

0
0

असिलाई/ आज़मगढ़

*कल 31 मार्च को 10 बजे दुर्बासा घाट पर किया जाएगा आन्तिम संस्कार, लोगो ने जताया दुःख*

असिलाई गांव निवासी श्री भगवान शुक्ल सेवानिवृत्त शिक्षक का आज दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया।दिवंगत श्री भगवान शुक्ल की अन्त्येष्टि दुर्बासा घाट स्थित श्मशानघाट पर की जाएगी । भाजपा नेता केशरीनंदन त्रिपाठी सहित कई अन्य लोगों ने घर पहुंच कर दिवंगत श्री भगवान शुक्ल के परिवारजनों को ढाढस बधाया ।
भाजपा नेता केशरीनंदन त्रिपाठी सहित कई अन्य लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भगवान शुक्ल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

In