दो पक्षों के आपसी विवाद में एक की हालत नाजुक

0
0

जौनपुर/ जनपद के थाना सरायख्वाजा के अंतर्गत ग्राम – हसनपुर ,पोस्ट – पोटरिया निवासी सामू बिंद पुत्र स्व० मांतलाल बिंद का गांव के ही आनंद यादव तथा साथियों सहित मारपीट हो गई l जिसमे सामू कुमार बिंद को सिर पर गम्भीर चोट आयी , परिवार के लोगो ने किसी तरह से घायल अवस्था में सामू बिंद को लेकर थाने पहुंचे तो थाने में उपास्थित थाना प्रभारी देवानंद रजक ने घटना की जानकारी लेते हुए घायल व्यक्ति को तुरन्त ही अस्पताल उपचार हेतु जाने की बात कही किन्तु जब घायल व्यक्ती ने कहा की उसके पास पैसा नहीं है उपचार के लिए तो सरायख्वाजा थाना प्रभारी देवानंद रजक ने सामू बिंद को पैसे दिए और तुरन्त ही एक सिपाही भेज करंजा कला ब्लाक स्थित अस्पताल पर उपचार के लिए भेजते हुए मामले की कार्यवाही में जुट गए

In