अंबेडकरनगर 11 मई । दो कोरोना मरीजों के मिलने के बाद अम्बेडकरनगर जिला भी अब ग्रीन जोन से निकलकर औरेंज जोन में पंहुच गया है। धनुकारा गांव व उसके आस-पास के एक किलोमीटर के क्षेत्र को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है तथा लोगों के प्रवेश तथा निकास एवं वाहनों के संचालन पर अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान सम्बन्धित क्षेत्र व गांव में रहने वाले व्यक्तियों को अपने -अपने घरों में रहने के लिए निर्देशित किया गया है। इस प्रतिबंधित क्षेत्र में चिकित्सकीय सेवाओं के अलावां वाहन पास के बिना प्रवेश अनुमन्य नही होगा। इस क्षेत्र में सरकारी कर्मियों, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मियों के अलावां अन्य का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। चिन्हित क्षेत्र में 24 घंटे थानों व 112 के वाहनों की पेट्रोलिंग की जायेगी साथ ही उक्त क्षेत्र के व्यक्तियों के मध्य आरोग्य सेतु ऐप का सौ प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जायेगा। धनुकारा गांव को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है इस क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी गैरसरकारी कार्यालय, दुकानें व बैंक बन्द रहेंगे। हाट स्पाट क्षेत्र में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगाई गई है साथ ही सील किये गये क्षेत्र की भौगोलिक सीमा को चिन्हित करते हुए पूरी तरह से बैरीकेड करने के निर्देश दिये गये हैं। औरेंन्ज जोन में आने के बाद जिले में साईकिल, रिक्शा व आटोरिक्शा का संचालन पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा। स्पॉ व हेयर सैलून का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।
धनुकारा गांव को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित, पूरे जिले में बन्द रहेंगे हेयर सैलून व आटो रिक्शा
In
