नहर में पानी कम कचरा ज्यादा

0
0

 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के गोसाई की बाजार के पुलिया के पास नहर में ढेर सारे कूड़ा करकट व कचरे का भरमार लगा है नहर में पानी की जगह कचरे का भरमार देखने को मिल रहा है जहां राज्य सरकार केंद्र सरकार के अथक प्रयासों से शहरों वह गांव में से कचरे व बीमारियों से लोगों को राहत मिलनें के लिए नई नई योजना बना रही है वहीं गोसाई की बाजार में मटन मच्छी शॉप के ठीक पीछे कूड़ा करकट का भरमार लगा है

ग्राम प्रधान के कानो तर जू नहीं रेंग रहा वही सफाई कर्मी भी नदारद नजर आया

In