आज़मगढ़।
दिनांक 25.05.2020 को ग्राम निकामुद्दीनपुर मे विनोद यादव पुत्र राधेश्याम के गढ्ढे नुमा खेत मे एक अधजली लाश पायी गयी। सूनसान स्थान व अधजली लाश होने के कारण आसपास के लोगो द्वारा उक्त शव का शिनाख्त कर पाना सम्भव नही हो रहा था। घटना स्थल पर मौके का निरीक्षण उच्चाधिकारीगण द्वारा किया गया। तथा घटना के अनावरण के सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक थाना निजामाबाद आजमगढ़ दिनेश कुमार सिंह की टीम गठित कर घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। चूकि शव बुरी तरह जल चुका था उक्त शव की शिनाख्त कर पाना पुलिस के लिये काफी चुनौती पुर्ण था परन्तु नामित टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु अथक प्रयास करते हुए सूचना तंत्र एवं मुखबिरो के जरिये घटना का अनावरण का प्रयास किया जा रहा था तथा उक्त शव की मृत्यु के कारण को जानने हेतु पोस्टमार्टम की कार्यवाही भी करायी गयी। घटना स्थल का निरीक्षण व गवाहों तथा पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों द्वारा शव के शिनाख्त के आधार पर मृतक गुड्डू यादव उर्फ टिल्ठू पुत्र स्व0 सीताराम यादव साकिन नवापुरा थाना तहबरपुर आजमगढ़ का नाम आया। मृतक के परिजनो द्वारा दिये तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/20 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा साक्ष्य संकलन एवं सूचना तंत्र से मृतक गुड्डू उपरोक्त की मृत्यु देवी प्रसाद उर्फ मिन्टू पुत्र स्व0 अवधेश पाठक साकिन कोठिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा दुष्प्रेरित करने के कारण होना प्रकाश मे आया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 85/20 धारा 302/201 भा0द0वि0 मे धारा 302/201 भा0द0वि0 का विलोप करते हुए धारा 306 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
उक्त घटना मे प्रकाश मे आये अभियुक्त देवी प्रसाद उर्फ मिन्टू पुत्र स्व0 अवधेश पाठक साकिन कोठिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल नेतृत्व मे दिनाँक 02.06.2020 को मै प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिरखास सूचना मिली की मु0अ0सं0 85/20 में प्रकाश में आया अभियुक्त देवी प्रसाद उर्फ मिन्टू पुत्र स्व0 अवधेश पाठक निवासी कोठिया थाना सरायमीर आजमगढ़ कही भागने के फिराक में सफेद रंग की नीले धारीवाली टी-शर्ट तथा पीले रंग का पैंट पहने हुए सफेद रंग के गमछे से अपना मुह ढककर एस्सार पेट्रोल पम्प निकामुद्दीनपुर से पहले कोठिया की ओर आने वाले कच्चे चकरोड के पास रोड पर खड़ा सवारी का इंतजार कर रहा है कहीं निकलने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर मैं विवेचक मय हमराहियान खानपुर तिराहा होते हुए तथा दिनेश कुमार सिंह मय हमराहियान के मो0सा0 से रेलवे बृज के नीचे से चकरोड पकड़कर एस्सार पेट्रोल पम्प की तरफ जाने के लिए बताकर रवाना हुआ । चकरोड से कुछ दूर पहले ही एक ब्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के अनुसार दिखाई दिया जो हम पुलिस वालो की गाड़ी को देखकर चकरोड की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किया तो हमराही की मदद से घेर कर समय लगभग 07.30 बजे पकड़ लिया गया । नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम देवी प्रसाद पाठक उर्फ मिन्टू पुत्र स्व0 अवधेश पाठक निवासी कोठिया थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष बताया भागने का कारण पूछने पर अपनी गलती की माफी मांगते हुए गुड्डू यादव उर्फ टिल्ठू यादव के उसी के सामने मर जाने की बात बताया । अभियुक्त के गिरफ्तारी के समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तारी मेमो मौके पर तैयार किया गया तथा अभियुक्त के गिरफ्तारी की सूचना उसकी पत्नी इन्द्रकला उर्फ पुट्टू को दी गयी गिरफ्तार अभियुक्त
देवी प्रसाद उर्फ मिन्टू पुत्र स्व0 अवधेश पाठक साकिन कोठिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0 85/20 धारा 306 थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तारकर्ता SHO श्री दिनेश कुमार सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़ मय हमराहियान।
निकामुद्दीनपुर मे अज्ञात अधजले शव की शिनाख्त कर एवं 01 नफर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
In
