फरीदाबाद कल जो फरीदाबाद नीलम फ्लाईओवर के नीचे आग लगी है वह पुल के नीचे जो अवैध तरीके से कबाड़ा और रबड़ का स्क्रैप एकत्रित हुआ पड़ा था उसमें आग लगने के कारण यह हादसा हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि जो कबाड़े का मालिक था उसने गैरकानूनी तरीके से किस जगह पर कब्जा किया हुआ था इसमें सबसे बड़ी लापरवाही MCF की सामने आ रही है क्या एमसी आपको नहीं पता था कि हां अवैध तरीके से कबाड़ा एकत्रित किया जा रहा है और एमसीएफ की जगह पर गैर कानूनी तरीके से जगह का इस्तेमाल किया जा रहा था अगर आप यहां देखें तो जहां पर आग लगी थी उसके साथ ही रेलवे ट्रैक जा रहा है एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया मगर एमसीएफ के कोई भी अधिकारी यहां मौजूद नहीं है किसने कबाड़ा एकत्रित करने वाले को यह जगह दी इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है क्या हम सिर्फ सिर्फ टैक्स लेने के लिए ही बना है
इस हादसे की वजह से पुल के पिलर भी कमजोर हो गए हैं जिनका रिपेयर होना अति आवश्यक है वरना कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है
ब्यूरो चीफ फरीदाबाद
निश्चित शर्मा
नीलम फ्लाईओवर के नीचे जो अवैध तरीके से कबाड़ा और रबड़ का स्क्रैप था उसमें लगी भीषण आग
In
