नौगढ़ तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी ने क्यों लगाया 14 अधिकारियों के साथ इंजीनियरों को लगाई फटकार

0
0

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में ओडीएफ गांवों के शौचालय अधूरा होने पर एक बैठक बुलाई गयी बैठक में जिला अधिकारी संजीव सिंह का तेवर कड़ा रहा।

के मांस न्युज की खबर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने आरोपी पंचायत सचिव आशीष साहनी और संजीव सिंह को रिकवरी कराए बिना बहाल किए जाने पर डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे और वीडियो पदम कांत शुक्ला को भी आड़े हाथों लेते हुए काफी खरी-खोटी सुनाई।

आप को बता दें कि नौगढ़ के 9 ग्राम पंचायतों में अधूरे शौचालय निर्माण के मामले में जहां आरोपी पंचायत सचिवों को बहाल किए जाने के मामले में जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ला की क्लास लगाई, वही डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे को भी हिदायत देते हुए कहां की केवल मुकदमा दर्ज कराने से ही काम नहीं चलेगा । उन्होंने जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के 7 अधिकारियों की टीम में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई आरइएस विभाग के इंजीनियरों के साथ दोबारा सत्यापन कराने को कहा है।

एक बार फिर सत्यापन के आदेश से पुराने प्रधानों और पंचायत सचिवों में हड़कंप मचा है।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण सिंह के अलावा एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र , पंचायत सचिव महेंद्र मौर्य ।

 

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In