नौगढ़ ब्लॉक का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख कौन बना

0
0

चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के नौगढ पंचायत अध्यक्ष पद अनुसुचित जाति महिला के लिए आरक्षित होने के बाद गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की निर्धारित तिथि पर एकमात्र भाजपा प्रत्याशी प्रेमा देबी को पर्चा दाखिल किए जाने से अटकलों का पटाक्षेप हो गया।जिन्हें निर्विरोध ब्लाक प्रमुख पद पर आसीन होने का मार्ग निर्धारण हो जाने से भाजपाइयों मे काफी हर्ष ब्याप्त है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोझ की निवासिनी प्रेमा देबी पत्नी मारकण्डे ने अभी बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या 13 शमसेरपुर गांव से चुनाव जीतकर अनुसुचित जाति महिला के लिए आरक्षित ब्लाक प्रमुख पद पर आवेदन किया है।
समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी तथा किसी निर्दलीय ने आवेदन फार्म ही नहीं जमा किया।
जिससे वर्ष 1995 से पंचायती राज अधिनियम के तहत होने वाले चुनाव में पहली बार ब्लाक प्रमुख पद पर प्रेमा देबी को निर्विरोध निर्वाचित होना माना जा रहा है।

निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाने पर उनके समर्थक पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह व रामवृक्ष कोल आजाद अंसारी मनीष सिंह सहित क्षेत्र के उपस्थित बीडीसी में काफी खुशी की लहर दौड़ रही है खुशी में झूमते हुए मिठाइयों का वितरण उपस्थित जनता में दिखाए दें रहे हैं।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In