आलापुर अम्बेडकरनगर –
पत्रकारिता दिवस के मौके पर रविवार को आलापुर तहसील में एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव की गौरवमयी उपस्थिति में वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉ पूनम राय एवं उनके प्रति प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शैलेश कुमार राय ने निष्ठा, लोक कल्याण एवं मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा हेतु अपने उत्कृष्ट योगदान से समाज को गौरवान्वित करने के साथ-साथ प्रतिभा संघर्ष विनम्रता तथा सेवा भाव एवं राष्ट्र की भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण हेतु समर्पण, अनुकरणीय त्याग तथा निर्मल भाव संवेदना के लिए आलापुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक ज्योतीन्द्र नाथ तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र ऐडवोकेट, बृजेश तिवारी, जेपी सिंह पर पुष्पवर्षा कर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। बाद में अपने आवास पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ अखिलेश त्रिपाठी, दिलीप सिंह, बृजेश सिंह, दुष्यंत यादव, आलोक यादव पर भी पुष्प वर्षा कर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने भी पत्रकारिता दिवस के मौके पर मीडिया कर्मियों को बधाई दी।
पत्रकारिता दिवस के मौके पर भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम राय ने मीडिया कर्मियों को पुष्प वर्षा कर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित
In
