पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने मारी गोली,इलाज के दौरान हुई मौत

0
0

नई दिल्ली:बीती रात पत्रकार विक्रम जोशी पर गाजियाबाद में बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किया था. इस बीच इलाज के दौरान आज विक्रम जोशी की यशोदा अस्पताल में मौत हो गई. बता दें कि बीते रात बदमाशों ने विक्रम जोशी को घेरकर गोली मारी थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. यहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया जिसके बाद आज उनकी मौत हो गई. बता दें कि सारा विवाद छेड़छाड़ से शुरू हुआ था. पत्रकार जोशी की भांजी को परेशान कर रहे युवकों के खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी. इस कारण शिकायत करने से नाराज आरोपियों ने बीती रात उन्हें घेरकर सिर में गोली मार दी. बता दें कि इस पूरी घटना का नजदीक के ही सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. इस बाबत पुलिस पर विक्रम के परिजनों ने सवाल खड़ा कर दिया है. परिजनों ने कहा है कि विक्रम की शिकायत को लेकर पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें