पापर घाट के पुल पर बाइक खड़ी कर युवक कूदा नदी में लापता

0
0

 

लंभुआ /सुल्तानपुर। गोमती नदी के पापर घाट के पुल पर एक युवक ने अपनी बाइक पुल पर खड़ी कर दिनांक 25/10/2022 को शाम के लगभग समय 5:00 बजे के आसपास नदी में कूद गया । युवक को नदी में कूदने की सूचना पर घटना स्थल पर आसपास लोगों का जमावड़ा हो गया। स्थानीय घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर लंभुआ, जयसिंहपुर व मोतिगरपुर थाने की पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि युवक जयसिंहपुर कोतवाली के दौलतपुर गांव का रहने वाला है। इस संबंध में थानाध्यक्ष लंभुआ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि सायं 5:00 बजे के आसपास जयसिंहपुर कोतवाली के दौलतपुर गांव का रमेश गुप्ता पुत्र सोहन लाल गुप्ता अपनी बाइक को पुल पर खड़ा कर नदी में अपने जीवन को समाप्त करने के लिए कूद पड़ा फिलहाल पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम आ चुकी है। बुधवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम युवक को तलाशने में लगी है। खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की लाश का पता नहीं चल सका था तलाशी अभियान जारी है

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In