बन्दीपुर अम्बेडकरनगर — लॉकडाउन के दौरान जैतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता द्वारा गोद लिए गए तीन गांव के बच्चों को साक्षर बनाने के लिए पुलिस महकमे ने अनूठी एवं काफी सराहनीय पहल की है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एवं पी के संस्था के सहयोग से 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को शिक्षा व कोरोना के प्रति जागरूक करने के मुहिम में जैतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता द्वारा लिए गए तीन गांव बन्दीपुर, ढाका, नूरपुर कटका में बच्चों को शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क वितरित कर शिक्षा दी गयी । इस समय कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद है। शिक्षण संस्थानों की बंदी से नौनिहालों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। जिसे देखते हुए पुलिस महकमे ने जिले में नौनिहालों को लॉक डाउन के दौरान अक्षर ज्ञान कराने एवं शिक्षित बनाने का प्रयास शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में एवं जैतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बन्दीपुर , ढाका , नूरपुर कटका में पाठशाला खोली। गुरुकुल की तरह महिला आरक्षी मोहिनी तिवारी ने बन्दीपुर , नूरपुर कटका में कल्पना कुमारी, ढाका में संदीप कौल ने नौनिहालों को अक्षर ज्ञान कराना शुरू किया। नौनिहाल बड़ी ही तल्लीनता पूर्वक शिक्षा ग्रहण करने में लगे रहे। पी के संस्था के अध्यक्ष शरद यादव के अथक प्रयास से एवं पी के संस्था के सदस्य सोनू उपाध्याय के कड़ी मेहनत से गरीब असहाय परिवार के बच्चों को पढ़ाने के लिये बीड़ा उठाया गया है । राहगीर एवं बाजार वासी पुलिस की इस अनूठी एवं सराहनीय पहल की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन एवं पी के संस्था के सहयोग से नौनिहाल बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं पुलिस कर्मी
In
