पुलिस दरोग़ा ने दिया इस्तीफ़ा,अपनी शिकायत पर कार्यवाही न होने का लगाया आरोप

0
0

उत्तर प्रदेश :  उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बाजार में सरेआम मारपीट और जख्मी होने के बाद एक पुलिस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. ये अधिकारी उस समय परेशान हो गया जब उसके वरिष्ठों ने उसके द्वारा नामित हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया, क्योंकि वे एक भगवा संगठन से जुड़े थे. झालू थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सब-इंस्पेक्टर (एसआई) अरुण कुमार राणा (40) को एक स्थानीय अधिवक्ता उमंग काकरन के साथ विवाद के बाद निलंबित कर दिया गया था, जो एक भगवा संगठन के सदस्य भी हैं. घटना के कुछ घंटे बाद उन पर हमला किया गया. राणा ने आगे उत्पीड़न की आशंका भी जताई और अपनी जान को खतरा होने का भी दावा किया है.राणा जो पहले यूपी पुलिस में शामिल होने से पहले बीएसएफ और सीआईएसएफ में सेवा दे चुके थे, उन्होंने बिना पृष्ठभूमि सत्यापन के अधिवक्ता को चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार किया था, जिसके कारण पिछले सप्ताह दोनों के बीच हाथापाई हुई थी.

In