आजमगढ/ निज़ामाबाद:- फरिहा क्षेत्र के मनराजी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केशव प्रसाद यादव के पुत्र डॉक्टर दिलीप यादव 27 वर्ष की सड़क दुर्घटना में रविवार को मौत हो गयी । जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के मैनपारपुर गांव निवासी डॉ दिलीप यादव रानी की सराय थाना क्षेत्र के मोतीगंज बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते थे । प्रतिदिन की भांति दुकान बंद करने के उपरांत शनिवार की देर रात अपनी मोटरसाइकिल से लगभग 8:30 बजे अपने किसी परिचित मरीज को देखने शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल देखने गए हुए थे मरीज से मिलने के उपरांत वापस लौटते समय नरौली टैक्सी स्टैंड के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिससे दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भिजवाया और परिवार के लोगों को सूचना दी जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परिवार के लोगों ने शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई मृतक दो भाई और एक बहन है में सबसे बड़ा था मां का रो रो कर बुरा हाल हुआ है मौत की सूचना मिलते ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए क्षेत्र से लोग घर पहुंचे रहे हैं।
फरिहा क्षेत्र के मनराजी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केशव प्रसाद यादव के पुत्र डॉक्टर दिलीप यादव की सड़क दुर्घटना में मौत
In
