आजमगढ़ फरिहा जहां कोरोना वायरस के खौफ से विश्व परेशान है और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूकताअभियान चलाया जा रहा है लेकिन
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में खुले में काटकर बिक रहे मुर्गा, बकरा तथा मछली के मांस और बचे हुए अवशेषों को आबादी के बीच ही फेंक देना संक्रमित बीमारी और दुर्गंध का कारण बना हुआ है फरिहा बाजार के मोहम्मदपुर रोड के समस्त दुकानदार व्यापारी एकजुट होकर फरिहा चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार सिंह के समक्ष एक प्रार्थना दिया कि खुले में काटकर मांस को बेचना प्रतिबंधित किया जाए और बचे हुए अवशेषों को कहीं स्थाई जगह पर गड्ढा बनाकर दफनाया जाए ताकि बाजार वासियों को संक्रमित बीमारी के साथ-साथ दुर्गंध भरी सांस लेने से राहत मिल सके और होने वाले संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके जहां सरकार तरह-तरह की व्यवस्था को अपनाते हुए कोरोना और अन्य संक्रामक गंभीर बीमारियों से बचा जा सके इस मौके पर सोनू विश्वकर्मा हरेंद्र भारती देवराज विवेक मनोज यादव डब्लू यादव अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
फरिहा बाजार में खुले में काटकर बिक रहे मुर्गा, बकरा तथा मछली के मांस
In
