‘बड़े अच्छे लगते हो, के एक्ट्रेस चाहत खन्ना हुई सायबर क्राइम का शिकार,लगातार आ रहे है गंदे मसेज

0
0

मुंबई :पॉपुलर टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achhe Lagte Hain)’ की एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. चाहत खन्ना का कहना है कि वह साइबर क्राइम (Cyber Crime) का शिकार हुई हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार उन्हें भद्दे और गंदे-गंदे मैसेज आ रहे हैं. यही नहीं उन्हें कुछ फ्रेंड रिक्वेस्ट भी आ रही हैं. जिसके चलते वह काफी परेशान हैं. चाहत खन्ना के मुताबिक, सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार आ रहे इन मैसेजेस को लेकर वह शिकायत भी कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए चाहत खन्ना ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि लॉकडाउन के बीच साइबर क्राइम भी काफी बढ़ गया है. यह काफी मुश्किल है, कभी-कभी तो आपको समझ में ही नहीं आता कि आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है. क्योंकि कई बार हैकर आपका ही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहा होता है और ऐसा ही कुछ हुआ है मेरे साथ. मैं हाल ही में अपनी एक पुरानी फ्रेंड से मिली थी और उससे मिलने के बाद से ही मुझे शादी के प्रपोजल आने लगे.’

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें