बन्दीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज हेमन्त सिंह का सराहनीय कार्य लाकडाउन का सख्ती से करा रहे हैं पालन

0
0

बन्दीपुर अम्बेडकरनगर

बन्दीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज हेमन्त सिंह का सराहनीय कार्य। लाकडाउन का सख्ती से करा रहे हैं पालन। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगये उनके पास से नही गुज़र सकता। जो भी बगैर मास्क लगा कर जाता है उसकी गाड़ी तुरन्त पकड़ ली जाती है। और उसको मास्क लगाकर आने के लिए बोला जाता है। ऐसी ही नज़ीर देखने को मिली। मुकेश कुमार निवासी अम्मरपुर से भिटौरा जा रहे थे। लेकिन लाकडाउन का पालन न करने के कारण गाड़ी रोक दी गयी। इसी क्रम में 3 लेडीज़ बिना मुँह ढके जनसेवा केंद्र आ गयी पैसे निकालने के लिए लेकिन उनको भी नही बख्शा गया और उनको भी वापस भेज दिया गया और दुबारा मास्क लगाकर या मुह ढककर आने के लिए बोला गया दुकानदार को भी कड़ी फटकार लगाये। तब तक दूसरे महाशय भी बगैर हेलमेट व मास्क के आ गए। उनको भी वापस भेज दिया गया। और वह व्यक्ति माफी मांग कर दुबारा गलती न करने के लिये बचन दिया। ऐसे ही सब पुलिस वाले लाकडाउन का पालन कराते रहे और सब उसका पालन करते रहे तो आने वाले समय मे कोरोना जैसी महामारी से जल्द निज़ात मिल सकता है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें