बिजली के हाई वोल्टेज तार से निकली चिंगारी से लगभग ढाई बीघा गेहूं की फसल हुई जलकर राख, किसानों के चेहरे पर छायी मायूसी

0
0

अम्बेडकरनगर।
बसखारी के दक्षिणी छोर पर स्थित मदरसा जामिया बीवी सुल्ता खातून के बगल हाई वोल्टेज के तार से निकली चिंगारी से लगभग ढाई बीघा गेहूं की फसल जलकर हो गयी।चार महीने की मेहनत व लागत किसानों के सामने पल भर में जल कर खाक हो गय किसान अपनी जलती हुई फसल को नम आंखों से देखता रहा। किसानों की खामोश निगाहे बहुत कुछ कह रही थी जिसे वो अपनी ज़ुबाँ पर ला न सके।किसान अब्दुल अजीज खान तथा मुन्ना जायसवाल के खेत में आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने आग को काबू में पाने के लिए घरों से बाल्टी लेकर दौडे और किसी प्रकार से आग पर काबू पा लिया। तब तक अब्दुल अजीज खान का लगभग डेढ़ बीघा एवं मुन्ना जायसवाल का एक बीघा गेहूं का फसल जलकर खाक हो गयी। वही किसान अब्दुल अजीज खान ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को लूज तार ठीक करने के लिए फोन के माध्यम से अवगत कराया गया था परंतु विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया जिसके कारण इतना बड़ा नुकसान हुआ। इस नुकसान से किसानों के चेहरे पर मायूसी छायी हुई है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें