बिहार विधानसभा चुनाव :चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव किसी भी एग्जिट पोल पर लगाई रोक

0
0

बिहार चुनाव :बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल और इसके प्रसारण पर चुनाव आयोग ने 28 अक्टूबर सुबह सात बजे से सात नवंबर शाम छह बजकर 30 मिनट तक के लिए रोक लगा दी. चुनाव आयोग द्वारा तीन अक्टूबर को जारी अधिसूचना में निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक चरण में संबंधित चुनाव क्षेत्रों में मतदान समाप्ति की 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किसी भी तरह के ओपिनियन पोल और चुनाव से जुड़े सर्वेक्षण के परिणाम को ‘दिखाना’ प्रतिबंधित है.इसके बारे में चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, 2020 (बुधवार) को होगा. इस दिन सुबह सात बजे से लेकर अंतिम चरण के मतदान जो कि सात नवंबर, 2020 की शाम छह बजकर 30 मिनट तक चलेगा इस दौरान किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन और प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी भी अन्य तरीके से इसके प्रसारण पर रोक लगा दी गई है.बता दें कि इस बार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 52,000 से अधिक मतदाताओं ने डाक मतपत्र का विकल्प चुना है. इन मतदाताओं में अस्सी साल से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें