Mumbai :देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कमजोर होती जा रही है लेकिन एक नई बीमारी इन दिनों चर्चा में आ गई है. इस बीमारी का नाम है ब्लैक फंगस. कोरोना संक्रमण से जहां मरने वाले और संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है, वहीं दूसरी ओर अब ब्लैक फंगस लोगों को अपना शिकार बनाने लगा है. बीते 24 घंटे में कोरोना से देश में 2,76,070 लोग संक्रमित हुए हैं वहीं इसी दौरान 3,874 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से 738 लोगों ने अपनी जान गंवाई है लेकिन ब्लैक फंगस के कारण महाराष्ट्र में 90 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार के दिन कहा राज्य में ब्लैक फंगस इस वक्त सबसे बड़ी चिंता है. इस कारण महाराष्ट्र में 90 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, असम, पंजाब, तेलंगाना जैसे राज्य पहले ही ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं.
ब्लैक फ़ंगस ने महाराष्ट्र में बड़ाई मुसीबत,90 लोगों की हुई मौत
In
