भारत बंद के समर्थन में किसान यात्रा के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव पर FIR दर्ज

0
0

लखनऊ :आज ‘भारत बंद’ (Bharat Bandh) कर रहे किसानों के समर्थन में उतरे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अखिलेश यादव को एक दिन पहले लखनऊ स्थित घर में नज़रबंद किया गया था. इससे गुस्साए अखिलेश धरने पर बैठ गये थे. देर रात अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने किसानों के आन्दोलन (Kisan Andolan) और भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है. सपा आज यूपी में जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. लखनऊ पुलिस ने सोमवार देर रात, अखिलेश यादव और पार्टी के 28 अन्य नेताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें