किशुनदासपुर /अम्बेडकरनगर:- ब्लॉक भियांव के अंतर्गत ग्राम सभा किशुनदासपुर मे ग्राम प्रधान रीता देवी पत्नी शैलेन्द्र कुमार मिश्र (जोगी मिश्र) ने पंचायत भवन का कार्य शुरू करा दिया है। पंचायत भवन बनने से जहाँ ग्रामीणों में खुशी का माहौल हैं वही पर इस लॉक डाउन में गरीबों को रोजगार मिल कर उनके चेहरे खिल उठे। साफ सुथरी छवि वाले सब के दुख सुख में साथ देने वाले प्रधान पति शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने इस प्रधानी में बहुत से विकास कार्य करवाये हैं। रोड, तालाब, सामुदायिक शौचालय (निर्माण कार्य जारी) खड़ंजा, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आवास जैसे बड़े काम ग्रामीणों के लिए किए हैं। उनके इस विकास कार्य से ग्रामीण उनकी सराहना करते नही थकते। उन्होंने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वीर सपूतों को नमन करते हुए सभी ग्राम वासियो को शुभकामनाएं दीं।
In
