भियांव/अम्बेडकर नगर- 23 दिसम्बर 2020
सूत्रों की मानें तो आगामी 25 दिसम्बर को ग्राम प्रधानो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासक नियुक्त किया जाय। जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित न हो सके। इस सम्बन्ध में प्रधान समूह सामूहिक रूप से जिला अधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर को ज्ञापन दिनाँक 27 दिसम्बर को दिया जायेगा। यदि प्रधानों की मांग जिम्मेदार अधिकारी द्वारा निस्तारण नही किया गया तो प्रधान संघ अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। उक्त बातें भियांव विकास खण्ड के प्रधान एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष वृजेन्द्र सिंह एवं उपाध्यक्ष सतीश रंजन ने कही है इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि आदित्य पाण्डेय, मदनलाल, जगतपाल, सदाशिव गोस्वामी, प्रधानों में पृथ्वी पाल, बेनी तिवारी, निरंकार सिंह, मोहित निषाद, राम आसरे निषाद, सूर्यभान वर्मा समेत दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।
