मामला न्यायालय में होने के बावजूद निर्माण कार्य कराया जा रहा है पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है नही हो रही है सुनवाई

0
0

अम्बेडकर नगर 04/06/2021

मामला जैतपुर थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत आशापार का है पीड़ित सज्जीर अहमद व उनकी पत्नी का कहना कि हम निहायत गरीब व वृद्ध व्यक्ति होने के कारण विपक्षी वसीर जबरन हमारे हिस्से की ज़मीन में निर्माण कार्य कर रहा है। जबकि जिला अधिकारी महोदय का 25/05/2021 को आदेश होने के बावजूद निर्माण कार्य हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित व विपक्षी के पिता 3 भाई है । सफी , सरीफ व इसहाक । सरीफ की मृत्यु हो चुकी है और उनसे कोई परिवार नहीं है। नियमानुसार वशीर पुत्र सफी व सज्जीर पुत्र इशहाक की जमीन बराबर बराबर की हिस्सेदारी होनी चाहिए। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। और जिला अधिकारी महोदय का आदेश है कि S H O जैतपुर को कि विवादित भूमि पर नियमानुसार कोई निर्माण कार्य न हो । लेकिन फिर भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सूचना 112 को दी गयी तो पुलिस दोनों पक्ष को थाने में बैठा कर 151 में चालान कर दिया । लेकिन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अब पीड़ित मजबूर है न्याय मांगने कहाँ जाय। जबकि 28/11/2020 को लेखपाल के रिपोर्ट में बताया गया है कि वसीर का भौमिक अधिकार नही दर्ज है जबकि सज्जीर अहमद ने गृह एवं गोपन विभाग को भी शिकायती पत्र दिया है। उधर उपजिलाधिकारी महोदय का वसीर के शिकायती पत्र पर 31/05/2021 को आदेश है कि चकबन्दी न्यायालय व सिविल न्यायालय के आदेश के क्रम में स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण कर कार्यवाही करें। पीड़ित सज्जीर अहमद का कहना है कि सम्बन्धित अधिकारी मौके आकर स्थलीय व अभिलेखीय जांच कर उचित कार्यवाही करें। ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।

In