आजमगढ़
दिनांक 08 फरवरी 2021 को जनपद आजमगढ़ मुजरापुर में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण एवं कार्याें की समीक्षा किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफिंग करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंच कर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर लें, जिससे कि कार्यक्रम स्थल पर कोई अनभिज्ञ व्यक्ति ड्यूटी करता न मिले। इसी के साथ ही अपने ड्यूटी स्थल पर समय से उपस्थित रहकर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह,मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरुप्रसाद, पीडब्ल्यूडी एवं यूपीडा के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण एवं कार्याें की समीक्षा से पहले जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
In
