मिट्टी कार्य व खड़ंजा के लिए दर दर भटक रहे हैं ग्रामीण – राजस्व विभाग के कर्मचारी नहीं ले रहे हैं सुधि

0
0

जलालपुर अम्बेडकर नगर– यह मामला तहसील क्षेत्र जलालपुर के ब्लॉक भियांव के अंतर्गत ग्राम सभा सकरा दक्षिण का है। विगत कई वर्षों से मोहर्रम त्योहार के रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसका स्थायी समाधान के लिए गांव के ही जान मोहम्मद पुत्र पीर मोहम्मद तहसील दिवस दिनाँक 03/09/2019 को श्रीमान उपजिलाधिकारी जलालपुर के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। जिसमें चकरोड सँख्या 380,418,420,926,927,943,950,953,955,956 आदि मोहर्रम के रास्ते के लिये सुरक्षित किया गया था। इसके बाद से कई बार तहसील दिवस में तहरीर दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही अबतक नही हुई। उसपर मिट्टी व खड़ंजा कार्य होने के लिये दर दर भटक रहे हैं। लेकिन अभी तक इसकी सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर गांव के जान मोहम्मद तहसील दिवस में तहरीर देते रहते हैं लेकिन उसपर संबंधित विभाग के अधिकारी के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। केवल आश्वासन ही मिलता रहता है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें