Mumbai: केंद्र सरकार और देश की अनेक राज्यों की सरकार इस वायरस से लड़ने के लिए तमाक कड़े इंतजाम कर रही है वहीं मंगलवार की शाम को मुंबई के बांद्रा से हैरान करने वाली खबर सामने आई. पीएम के संबोधन के बाद बांद्रा ट्रर्मिनल में धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा हुई और शाम होते होते हजारों की तादाद में लोग जमा हो गए. इस दृश्य ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी
राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह सब एक अफवाह के कारण हुआ. हालांकि पुलिस इस मामले में एक बड़ी सफलता मिली कि देर रात तक उसने अफवाह फैलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने विनय दुबे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. बाद में इसे मुंबई पुलिस को हवाले कर दिया गया. विनय दुबे पर लॉकडाउन के बीच लोगों में अफवाह फैलाकर एक जगह पर भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है.
In
