मुंबई/महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में बीते दिनों से बारिश (rain) जारी है, जिससे महानगर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. अंधेरी के सब-वे पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग केंद्र ने शनिवार को कुछ स्थानों पर तेज से काफी तेज और कोंकण तथा गोवा के दूर दराज के इलाकों में बेहद भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मुंबई और इसके पड़ोसी क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में रविवार को अत्यंत बारिश की अत्यधिक संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जारी एक (Weather NEWS) रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र के 21 जिलों में जून के पहले 10 दिन में काफी बारिश
महाराष्ट्र के 36 में से 21 जिलों में एक से 10जून के बीच 60 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक से 10 जून के बीच इन जिलों में काफी अधिक बारिश हुई, जो इस अवधि के औसत से साठ प्रतिशत अधिक है. मुंबई के अलावा तटीय जिले ठाणे, रायगढ़ और पालगढ़ भारी बारिश वाले जिलों में शामिल हैं. रत्नागिरि ,बुलढ़ाना,नागपुर और भंडारा में ‘अधिक’वर्षा हुई, वहीं आठ जिलों में सामान्य वर्षा हुई.
यहां कम हुई बारिश
मध्य महाराष्ट्र के अकोला और लातूर केवल दो जिले ऐसे हैं, जहां कम वर्षा हुई.
मॉनसून पूर्व वर्षा की तीव्रता अधिक थी
आईएमडी पुणे के वरिष्ठ वैज्ञानिक के एस होसालिकर ने कहा कि इनमें से अधिकतर मॉनसून पूर्व वर्षा थी, लेकिन इनकी तीव्रता अधिक थी और इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ी और बिजली चमकी.”
