मुख़्तार अंसारी के बाद अब अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लायेगी योगी सरकार

0
0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ ( Yogi government) की सरकार एक बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को वापस लाने के बाद अब बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahhmed) को यूपी लाएगी. यह बात योगी सरकार के एक मंत्री ने कही है. अतीक अहमद अभी गुजरात (Gujarat)की जेल में है बंद है. उनके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने दावा किया है कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के बाद योगी सरकार अब माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाएगी. अतीक अहमद वर्तमान में अहमदाबाद की जेल में है.राज्‍य मंत्री शुक्ल ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब सरकार के तमाम तिकड़म के बावजूद योगी सरकार उत्तर प्रदेश लाने में सफल हो गई है. अंसारी के बाद अब माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद के लिए प्रयास तेज होगा. उन्होंने कहा अतीक अहमद अभी गुजरात की जेल में है. उसका समय भी अब निश्चित रूप से आएगा. उसने उत्तर प्रदेश के लोगों को परेशान किया है. लोग ऐसे अपराधियों को सजा दिलाना चाहते हैं.

In