जलालपुर अम्बेडकर नगर ।
यह घटना जलालपुर थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजा इस्माइलपुर की है जलालपुर रामगढ़ मेन रोड पर हरिश्चंद्र चौहान (55) पुत्र स्व भगवती दीन चौहान दवा लेने हेतु जलालपुर साइकिल से जा रहे थे कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ( यू पी 32 डी यल 3601) सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और घसीटते हुए करीब 5 मीटर तक ले गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे । दोनों लोगो को सर में गंभीर चोटें आईं हैं। उनकी भी हालत चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि मृतक के चार पुत्र और 2 पुत्रियां है। सब बाहर मुम्बई शहर में रहते हैं। अभी 4 दिन पहले मृतक की 3 माह की पौत्री की मृत्यु हुई थी। लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
In
