नई दिल्ली :प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की मंत्रीपरिषद में बुधवार को विस्तार और फेरबदल किया गया. इसमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. मंत्रिपरिषद विस्तार में सात और महिला मंत्रियों को शामिल किया गया. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई.
इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. अब मंत्रिपरिषद के कुल सदस्यों की संख्या 78 हो गई है. BJP की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली.
In
