यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी को सपा के साथ गठबंधन नहीं है मंजूर

0
0

उत्तर प्रदेश में वैसे तो विधानसभा के चुनाव अगले साल होने को हैं, लेकिन अभी से जोड़-तोड़ और बयानबाजी शुरू हो चुकी है. किसका, किससे, कब चुनावी गठबंधन होगा, ये तो कोई नहीं जानता. लेकिन कयासबाजी का दौर जारी है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)और असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) की एआईएमआईएम (AIMIM) के बीच गठबंधन को लेकर चल रही कयासबाजी पर अब पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पानी फेर दिया है,एआईएमआईएम AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की खबरों का सिरे से खंडन कर दिया है.एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है, ‘हमने कभी यह नहीं कहा कि एआईएमआईएम सपा के साथ इस शर्त को लेकर गठबंधन कर सकती है कि सत्ता में आने पर अखिलेश यादव किसी मुस्लिम नेता को उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे. हम इस बात से स्पष्ट तौर पर इनकार करते हैं क्‍योंकि ना तो मैंने और ना ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ये बयान दिए हैं.

In