यूपी विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ने को तैयार CM के साथ दोनो डिप्टी CM

0
0

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Cm Dinesh Sharma) और केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है. भाजपा सूत्रों का कहना है कि तीनों बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाकर पार्टी खास माहौल बनाना चाहती है.वहीं इससे विपक्ष को भी संदेश जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (Gorakhpur) या अयोध्या (Ayodhya) की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, वहीं केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू (Sirathu) और दिनेश शर्मा लखनऊ (Lucknow) से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य ने पिछली बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था.मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने के समय योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे, बाद में उन्होंने इस्तीफा देकर विधान परिषद की सदस्यता लेकर एमएलसी बने. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद दिनेश शर्मा भी एमएलसी बने. अब तीनों नेता बैकडोर से विधायक बनने की जगह जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

In