26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन किसान आंदोलन के नाम पर राजधानी दिल्ली में जो कुछ किया गया पूरा देश उसका साक्षी है. ऐसे में अब किसानों का आंदोलन कमजोर पड़ने लगा है. लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर बीते रात जंग की तैयारी तेज हो चली थी. यहां यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस और RAF के जवान गाजीपुर बॉर्डर से किसानों को हटाने की तैयारी में थे. हालांकि गाजीपुर बॉर्डर पर देर रात तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों यह रात इस आंदोलन के लिए निर्णायक होगी लेकिन इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया को संबोधित किया और फूट फूट कर रोएनई दिल्ली,बता दें कि गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट खाली करने के लिए प्रदर्शनकारियों को अल्टीमेटम दिया था. लेकिन राकेश टिकैत आंदोलन के समाप्त करने और वहां से हटने के लिए राजी नहीं थे. वे अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें राकेश टिकैत फूट-फूटकर रोते दिखे. राकेश टिकैत के आंसू ही थे जिस कारण किसानों का इरादा बदल गया और नौबत यहां तक आ जाती है कि रात में ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली की ओर कूच कर जाते हैं.
राकेश टिकैट के आंदोलन जारी,आंदोलन ख़त्म करने पहुँची RAF टीम लौटी ख़ाली हाथ
In
