केमास न्यूज़/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर सिटी प्रभारी निरीक्षक उदय राज यूपी निरीक्षक गुलाब सरोज साथी स्टॉप उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार रेलवे के आरक्षित टिकट को पर्सनल आईडी पर बनाकर बेचने वाले अवैध दलालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान चलाया जा रहा है। इस के क्रम में मुखबिर की सूचना पर कासिमाबाद पुरानी बाजार में स्थित नीरज ट्रैवल्स जनसेवा पर छापेमारी की गई ।इस दौरान अवैध रूप से रेलवे की ई-टिकट दलाली के संबंध में धरवार निवासी संदीप गुप्ता और सोनबरसा निवासी संजय शर्मा को आईआरसीटीसी साइट पर पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे का टिकट का अवैध व्यापार करने पाए जाने पर अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 58 रिजर्वेशन ई टिकट कीमत लगभग 78 हजार जिन सभी पर यात्रा शेष है और 30 अदद ई- टिकट कीमत लगभग 40,000/ जिन पर यात्रा की जा चुकी थी बरामद हुई । रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर सिटी पर रेल अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया । पूछताछ में अभियुक्तों ने रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद लोगों से 300 से ₹400 ज्यादा दलाली लेना स्वीकार किया। मामले की जांच उदय राज निरीक्षक गाजीपुर सिटी द्वारा की जाएगी । अभियुक्तों के पास से बरामद लैपटॉप मोबाइल अन्य सामग्री से जांच के दौरान और भी नए खुलासे होने की संभावना है टीम में रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी से सहायक उपनिरीक्षक बुद्धन राम हेड कांस्टेबल रमाकांत पांडे हेड कांस्टेबल संजय कुमार राय हेड कांस्टेबल नागेंद्र शुक्ला कांस्टेबल नमित कुमार राय कांस्टेबल बासुदेव आदि शामिल रहे l
के मॉस न्यूज़ कासिमाबाद संवाददाता गौतम कुमार
रेलवे सुरक्षा बल ने धर दबोचा आईआरसीटीसी साइट पर पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे का टिकट का अवैध व्यापार
In
