व्यवस्था के अभाव में शाम होते ही कोरेन्ताइन सेंटर से अपने घरों में रहने को मजबूर हैं प्रदेश से आये लोग

0
0

जलालपुर अम्बेडकर नगर ।
*सुबह का भूला शाम को घर आ जाये* ये सटीक बैठता है। कुछ इस तरह से देखने को मिल रहा है। जहाँ सरकार इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिन रात लगी हुई है । इतना शख्त आदेश के बावजूद इसका असर नही हो रहा है। किसी को कोई फर्क नही पड़ने वाला है न तो सेक्रेटरी, न ही ग्राम प्रधान और न ही प्रदेश से आये संदिग्धों के गार्जियन को, आपको बता दे भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सकरा दक्षिण का है। यहाँ पर 28 मार्च से ही 10 लोग यहाँ आये हुए हैं लेकिन उनकी व्यवस्था कुछ नही हो पाई है।ग्राम वासी वालों के कहने पर कल 1 अप्रैल से प्राथमिक विद्यालय 10 में 4 लोग ही सुबह गए और शाम को घर आ गये। ये लुका छिपी का खेल कब तक चलता रहेगा।शासन की नज़र में सुबह जाते हैं कुछ लोग और शाम होते ही घर आ जा रहे हैं। वहाँ पर किसी चीज की व्यवस्था नही है। स्कूल में ताला बंद है। जबकि कोरनटा इन सेंटर बनाया गया है। फिर भी लोग अपने अपने घरों में विराजमान हैं। इससे पूरे गांव में दहसत का माहौल है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें