शासन से प्राप्त धनराशि को जरूरतमंद लोगों को ₹1000 तत्काल प्रभाव से दिया जाना सुनिश्चित किया जाए:- जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र

0
0

अंबेडकरनगर 30 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक हुयी बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त सीमाएं तत्काल प्रभाव से सील कर दी जाए, बाहर का कोई भी व्यक्ति जनपद में प्रवेश न करने पाये। मजदूरों को लेकर आने वाली बसों को सीधे उसके गृह जनपद भेजा जाए। जनपद के जो मजदूर बाहर से आ रहे हैं उनका तत्काल प्रभाव से जांच कर संदिग्ध व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। होम डिलीवरी निरंतर करते रहें, किराना स्टोर खुले रहेंगे साथ ही साथ खाद्य पदार्थों की निरंतर आपूर्ति जारी रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त धनराशि को जरूरतमंद लोगों को ₹1000 तत्काल प्रभाव से दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। इन सभी कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही साथ कंट्रोल रूम की निरंतर निगरानी करते रहें और जरूरतमंदों को पर्याप्त व त्वरित खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने में कोई कोताही न बरती जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त वीडियो, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें