श्रमिक ट्रेन :प्रवासी मज़दूरों और छात्रों को लेकर आज बिहार जाएगी 23 स्पेशल ट्रेनें, जानिए समय-सारणी

0
0

मुंबई :कोरोना (COVID-19) संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है. लॉकडाउन के तीसरे फेज में कई रियायतें भी दी गई हैं. वहीं, लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों और छात्रों को लेकर गुरुवार को 23 स्पेशल ट्रेनें बिहार आ रही हैं. अभी तक सबसे अधिक संख्या में ट्रेनें गुरुवार को बिहार आएंगी. इन ट्रेनों से लगभग 25 हजार मजदूर और छात्र बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचेंगे.

ये 20 ट्रेनें जो 7 मई को आएंगीं बिहार
1. पनवेल से पटना- 2.10 PM
2. पनवेल से दानापुर 5.10 PM
3. अलाप्पुझा से बेतिया- 4 PM
4. सूरत से बरौनी- 3.30 AM
5. कोटा से बिहारशरीफ- 2.30 PM
6. कोटा से मोतिहारी- 5 AM
7. बीबीनगर से गया- 4 AM
8. लिंगमपल्ली से दरभंगा- 11.50 AM
9. घाटकेसर से भागलपुर- 8.10 AM
10. हिसार से कटिहार- 2 PM
11. उदयपुर से हाजीपुर- 2 PM
12. चेरियापल्ली से सीतामढ़ी- 9 AM
13. कुन्नुर से बरौनी- 2 PM
14. लिंगमपल्ली से भागलपुर- 3.30 PM
15. सूरत से छपरा- 6.30 AM
16. वर्धा से बरौनी- 11.40 AM
17. नागपुर से मुजफ्फरपुर- 10 AM
18. नंदूरबार से अररिया- 12.30 PM
19. नंदूरबार से पूर्णिया- 8.45 AM
20. सूरत से पूर्णिया- 2.05 PM
21. विरामगम से बेतिया- 1.40 PM
22. वडोदरा से कटिहार- 3.35 PM
23. विरामगम से गया – 5.30 PM

कहां-कहां पहुंचेंगी ट्रेनें
गुरुवार को ये 23 स्पेशल ट्रेनें राजधानी पटना, दानापुर, बेतिया, बरौनी, बिहारशरीफ, मोतिहारी, गया, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार, हाजीपुर, सीतामढ़ी, छपरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और अररिया स्टेशन पहुंचेंगी.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें