उत्तर प्रदेश :समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को रविवार रात लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दोबारा भर्ती कराना पड़ा. उन्हें शनिवार को ही यहां से डिस्चार्ज किया गया था. मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बता दें कि 80 वर्षीय पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को बृहस्पतिवार को ही पेट और पेशाब संबंधी दिक्कतों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुलायम को बुधवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया था और शनिवार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह अब स्वस्थ हैं.
हालांकि रविवार रात अचानक उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. मुलायम सिंह यादव अधिक उम्र में होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं
