समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चाहे जिस चेहरे पर चुनाव लड़े लेकिन जनता उसे सत्ता से बाहर कर देगी. पूर्व मुख्यमंत्री सैफई में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने जा रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसके चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. पूरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी चुनाव से पूर्व किए गए किसी वायदे को पूरा नहीं कर पाए. जनता भाजपा से यह जानना चाहती है कि पिछले संकल्प पत्र में उन्होंने जो वायदे किए थे उनको पूरा क्यों नहीं किया.अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को यह बताना होगा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए क्या किया. किसानों, बेरोजगारों, शिक्षित युवाओं, नौकरी पेशा लोगों के लिए क्या किया. पूरे पांच साल समाज का हर वर्ग प्रताड़ित रहा. पेट्रोल डीजल महंगा हुआ है. भाजपा को बढ़ती हुई महंगाई पर जवाब देना चाहिए.
सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले,बीजेपी को इस बार जनता सत्ता से बेदख़ल कर देगी
In
