सरकारी संपत्ति के अंतर्गत आने वाले शीशम के पेड़ को काटकर दबंगों द्वारा किया गया लापता* *मौके पर शीशम का एक टुकड़ा ही वन विभाग द्वारा किया गया बरामद

0
0

 

जलालपुर/ अंबेडकर नगर

जलालपुर अकबरपुर मार्ग के किनारे सरकारी संपत्ति में स्थित शीशम के कीमती पेड़ को कुछ दबंग कटवाकर वहां से उठाने में सफल हो गए ।शीशम का मात्र एक टुकड़ा ही मौके पर वन विभाग द्वारा बरामद हो पाया है ।
प्रकरण ग्राम सभा कटघर मूंसा का है जहां पर सड़क के किनारे शीशम के दो से तीन पेड़ को कुछ दबंगों ने कटवा कर लापता करवा दिया है। सूचना पाकर जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर उपस्थित थाना सम्मनपुर में तैनात सूर्य लाल सिपाही और एक दरोगा मौके पर पाए गए , वन विभाग की टीम से कहा सुनी के उपरांत वहां से दरोगा ने अपनी मोटरसाइकिल पर पेड़ काटने वाले मजदूर को लेकर वहां से फरार हो गये। जब वन विभाग की टीम सी से बात चीत हो रही थी तो उस समय दरोगा ने एक आरा मशीन का नाम बताया कि वहां पर लकड़ी भेजी गई है परंतु जब वन विभाग की टीम वहां पर पहुंची तो वहां पर लकड़ी नहीं मिल पाई ।जब वन विभाग के अधिकारी आरएफओ स्नेह कुमार मौर्य से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शीशम के पेड़ को कटवाने में मुख्य भूमिका ग्राम सभा कटघर के प्रधान मोहम्मद आलम की है और उन्हें के सहयोगी भी वहां पर उपस्थित होकर सिपाही सूर्य लाल और एक दरोगा की उपस्थिति में पेड़ को कटवाकर लकड़ी को लापता कर दिए हैं । लकड़ी का एक टुकड़ा वहां पर बरामद हुआ जिसको वन विभाग द्वारा कब्जे में लेते हुए अपने कैंपस में लाकर रखवा दिया गया है। वहीं पर आर एफओ स्नेह कुमार मौर्य ने बताया कि पेड़ कटवाने के मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान मोहम्मद आलम के ऊपर उत्तर प्रदेश ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 व 10 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जाएगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें