आलापुर अम्बेडकरनगर –
देश में लाक डाउन शुरू होने के समय से ही आलापुर तहसील में संचालित सामुदायिक किचन के अनवरत संचालन में बाधा न आए इसके लिए अब सामर्थ्यवान लोग भी आगे आ रहे हैं। रविवार को रामनगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस.के. राय एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉ पूनम राय ने आलापुर तहसील पहुंच तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव के माध्यम से राशन एवं सब्जी मसाला इत्यादि हेतु आर्थिक सहयोग किया। भाजपा नेत्री डॉ पूनम राय ने कहा कि सभी सामर्थ्यवान लोगों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि धनाभाव किचन के संचालन में बाधक न बने। बेसहारा एवं निर्धनतम लोगों की क्षुधातृप्ति के लिए आलापुर तहसील परिसर में सामुदायिक किचन का संचालन हो रहा है। उक्त मौके पर राज्यवर्धन पाण्डेय एडवोकेट, मुमताज अहमद, निरंजन, माधव प्रसाद, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
सामुदायिक किचन के संचालन हेतु भाजपा नेत्री डॉ पूनम राय एवं चिकित्सक डॉ एस.के. राय ने राशन के लिए आर्थिक मदद कर किया सराहनीय कार्य
In
