
तेजी बाजार( जौनपुर )- स्थानीय थाने पर शनिवार को क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने वार में पहुंचकर गहनता से जांच पड़ता किये। इस दौरान थाने क्षेत्र के विभिन्न मामलों में चल रहे विवेचना, अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेख की गहनता
से जांच कर संबंधित उपनिरीक्षक एवं कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जाँच में किसी भी कागजात में कोई कमी न मिलने पर संतुष्टि जाहिर किये इस दौरान थानाध्यक्ष तेजी बाजार लक्ष्मण विक्रम सिंह समेत समस्त उप निरीक्षक व पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।
In
