मारपीट कर जान से मारने की धमकी मामले में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

0
4

तरवा, आजमगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम सभा में कुछ दिन पहले हुए मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को तरवां पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताते चलें कि ग्राम कोटा के करन कुमार पुत्र अरविन्द राम की माँ बिन्दू देवी की बकरी भोनू सिंह के बगीचे में चली गयी तो भोनू सिंह ने करन कुमार की माँ को जाति सुचक शव्दो का प्रयोग करते हुए विवाद किया गया कि दिनांक 10/08/24 को साम लगभग 8.00 बजे कोटा पुल पर तीन व्यक्ति, जिसमें विवेक सिंह पुत्र ववलू सिंह, व पोयम पाण्डे पुत्र विक्रम पाण्डे, व नितीन उर्फ निरहू पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम कोट थाना तरवा जनपद आजमगढ़ द्वारा करन कुमार पुत्र अरविन्द राम निवासी ग्राम कोटा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के मोटर साईकिल एवं मोबाईल छीन लिए और अपने साथ उठाकर ले गये और बाँध कर चैन और डण्डे से मारते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर पिस्टल के बट से मारकर बेहोश कर दिया गया ।जिसके सम्बन्ध में थाना तरवां पर इन लोगों के ऊपर एसटी, एससी सहित अन्य गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एससी एसटी एक्ट बनाम जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा सम्पादित की जा रही है अभियुक्तगण उपरोक्त के घर व मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी जिसमें अभियुक्तगण विवेक सिंह पुत्र ववलू सिंह, नितीन उर्फ निरहू पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम कोट थाना तरवा जनपद आजमगढ़ अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अन्तरिम जमानत करा लिये है व अभियुक्त पोयम पाण्डेय पुत्र विक्रम पाण्डेय अभी भी फरार चल रहा है।

व0उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजन कुमार पुत्र स्व सुदामा ग्राम कोटा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six − 2 =